निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

गीत में ऐसी क्या खास बात होती है कि वे जीवन भर याद रह जाते हैं?

जिन गीतों में भावनात्मकता, मार्मिकता, सच्चाई, संगीतात्मकता, लयबद्धता आदि गुण होते हैं, वे गीत जीवन भर याद रहते हैं। ‘कर चले हम फ़िदा‘ गीत में बलिदान की भावना स्पष्ट रुप से झलकती है, ऐसे गीतों के बोल हृदय को छू जाते है। गीतों के बोल सरल भाषा व प्रभावोत्पाद शैली में होने चाहिए ताकि वह व्यक्ति की जुबान पर आसानी से चढ़ सके। इन सभी विशेषताओं के कारण कुछ गीत लोगों को जीवन भार याद रह जाते हैं| इसी प्रकार से यह गीत ‘कर चले हम फ़िदा’ भी इन्हीं सब विशेषताओं से परिपूर्ण है|


1